FACTUM: मुरादाबाद में तैनात सिपाही की हुई मौत LATEST NEWS
मुरादाबाद । हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। आपको बता दे मामला बहादुरगढ़ के पलवाड़ा रोड का है जहाँ दूध से भरे एक तेज रफ्तार कैन्टर ने एक बाइक सवार सिपाही को टक्कर मार दी,जानकारी के अनुसार मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात था मृतक सिपाही बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कैन्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया,और बाइक सवार सिपाही ट्रक के नीचे दब गया,इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई,मामले की सूचना बहादुरगढ़ थाना पुलिस को दी गई, घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ थाना पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाया,इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ी, क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाकर युवक को बाहर निकाला गया,इसके बाद पुलिस घायल युवक को गंभीर हालत में गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहाँ सिपाही सचिन को मृत घोषित कर दिया घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है और ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।