Plantation Drive: पौधारोपण अभियान के चलते बिलारी कोतवाली परिसर में लगाये पौधे
सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने रखा है 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य
गांधी पार्क,डिवाइडर,सुभाष पार्क, कोतवाली,इत्यादि में लगाये जा चुके है पौधे
200 पौधों से हरी भरी होगी बिलारी कोतवाली : नोमान जमाल
क्षेत्र की जानी मानी समाज सेवी संस्था सामाजिक कार्यकर्ता संगठन संस्थान ट्रस्ट एनजीओ द्वारा आज फिर नगर के कई हिस्सों में पौधारोपण किया गया जिसमें विशेषकर बिलारी कोतवाली में हमेंलिया,पीपल,गुलहड़,कन्हैर, चांदनी,चंपा, गुलाब,काग़ज़ी नींबू, चंदन,अशोक इत्यादि नस्ल के पौधों को क्राइम इंस्पेक्टर राजेश यादव, सब इंस्पेक्टर राम नरेश यादव, एसआई मीनू चौधरी,एसआई रवि कुमार,एसआई ओमपाल सिंह,एस आई महेश पाल यादव,हेड कांस्टेबल शबाब अली व चालक राजेंद्र सिंह तेवतिया इत्यादि पुलिस स्टाफ़ के हाथों से लगवाये गए।
संस्था के अध्यक्ष व पौधरोपण अभियान के संचालक नोमान जमाल ने कहा कि इस पौधरोपण से क्षेत्र में हरियाली होगी प्रदूषण का स्तर कम होगा पेड़ पौधों से वायुमंडल में आक्सीजन की मात्रा में बढ़ोत्तरी होगी, हमारा प्रयास है कि हम इन 5000 पौधों को ऐसी जगह लगायें जहाँ इनको आसानी से संरक्षण दिया जा सके इनकी देखभाल की जा सके पौधरोपण के इस कार्यक्रम में नोमान जमाल, माजिद प्रधान, इरफान भारती,मोबीन रजा,शमशाद मसूदी,सौरभ सिंह,अली नूरी,एजाज नूरी,बबलू मसूदी,सिराज मलिक,रिजवान बंजारा,नईम अशरफी,नजर हुसैन इत्यादि ने पौधे लगाकर भागीदारी की।