मुरादाबाद मंडल

SAMBHAL:अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो अभियुक्त व तीन बालपचारी गिरफ्तार

SAMBHAL:अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो अभियुक्त व तीन बालपचारी गिरफ्तार

सम्भल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

चार चोरियों में शामिल दो अभियुक्तों व तीन बालपचारी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से

12 लाख 93 हज़ार रुपए नकदी, सोने चांदी के आभूषण, चार नई मोटरसाइकिले, पांच आईफोन व दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं।

चार चोरियों में शामिल दो अभियुक्तों व तीन बालपचारी को गिरफ्तार किया गया है।

चंदौसी पुलिस व एसओजी सर्विलांस की टीम ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है,

जिसमें दो अभियुक्त गुड्डू, सूरज व तीन बालपचारी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी बचे हुए गिरोह के सदस्य को पुलिस ढूंढने में लगी है।

जिनके पास से थाना चंदौसी में हुई दो चोरी, थाना हयातनगर में हुई एक चोरी व हरियाणा जिले के पंचकूला सेक्टर 5 में

एक मकान में हुई 60 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया है। जिनके पास से 12 लाख 93 हजार रुपए नकद,

सोने चांदी के आभूषण, 4 नई मोटरसाइकिले, पांच आईफोन व दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं।

 

जिनके पास से 12 लाख 93 हज़ार रुपए नकदी, सोने चांदी के आभूषण, चार नई मोटरसाइकिले, पांच आईफोन व दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दो चोरी थाना चंदौसी इलाके में की थी।

जिसमें पहली चोरी ग्राम बर्रई में घर में घुसकर की गई थी, जिसमें 35 हज़ार व सोने चांदी के आभूषण चुराए रहे थे

साथ ही चंदौसी थाने के अंतर्गत दूसरी चोरी बुजुर्ग के पास से कान्हा बिहार मंडप में की गई थी,

जिसमें नकद 1 लाख 56 हज़ार व जरूरी कागजात चुराए गए थे। वही थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम सैंजना में

पांच हज़ार रुपए और कुछ जेवरात चुराए गए थे। वही हरियाणा जिले के पंचकूला सेक्टर 5 में एक मकान में

एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें लगभग 60 लाख रुपए चुराए गए थे।

अभियुक्तों ने चोरी किए गए पैसों को अपने ऊपर खर्च कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के लिए

सबसे पहले अभियुक्त रेकी किया करते थे। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि

सभी को वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

चक्रेश मिश्रा, एसपी सम्भल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *