मुरादाबाद मंडल

FACTUM: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गिरा पेड़ बन रहा गले की फांस | BILARI LATEST NEWS

बिलारी बीती भारी बारिश के चलते नगर के प्रमुख सरकारी अस्पताल में लगा बहुत पुराना पाखड़ का एक पेड़ गिर गया

जिसमें कोई हताहत तो नही हुआ है पर अस्पताल के बाहरी हिस्से में कुछ नुकसान हो गया है आपको बता दें कि इस पेड़ को गिरे आज लगभग 5वां दिन है पर ये पेड़ अब तक ज्यों का त्यों ही पड़ा है जिसके कारण मरीज़ों,डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ़ इत्यादि को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है बात करने पर पता चला है कि सीएमएस डॉ सतीश चंद्रा व अस्पताल प्रशासन द्वारा कई प्रयास इस पेड़ को हटाने के लियें अब तक किये गए पर वह असफल रहे बात करने पर सीएमएस डॉ सतीश चंद्रा कहते हैं कि

सीएमएस डॉ सतीश चंद्रा

 

“पेड़ गिरने के बाद मेंने सर्वप्रथम अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी फिर आदेश अनुसार मेने वन विभाग के सम्बंधित अधिकारी को बताया कि एक बड़ा पेड़ गिर गया है कृपया इसे हटवा दें पर किन्ही कारणों से ये पेड़ उन्होंने भी नही हटाया इसे हटवाने में कई हज़ार का ख़र्च है जिसके लियें हमारे पास फण्ड नही है”।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नगर पालिका से भी इस पेड़ को हटाने के लियें प्रयास किये जा चुके हैं पर असफल ही रहे हैं कहने का मतलब साफ़ है विभागीय लोग अपनी अपनी सीमाओं में बंधे है यदि सिस्टम के इन्तेज़ार में रहे तो इस पेड़ को हटने में महीनों लग सकते हैं अतः अस्पताल प्रशासन स्वतः ही इस पेड़ को हटाने में प्रयासरत रहे तभी कामयाबी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *