मुरादाबाद मंडल

FACTUM: प्रदेश में मुरादाबाद के 6 थाने अव्वल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसएसपी हेमराज मीणा को दी बधाई

एसएसपी ने सभी थानों से ऐसे ही कार्यो की जताई उम्मीद

मुरादाबाद(Moradabad)प्रदेश के पुलिस(Police) महकमे में जिले के छह थानों थाना (Bhojpur)भोजपुर, (Kanth)कांठ, (Chajlet)छजलैट,(Kunderki)कुंदरकी,(Mainather)मैनाठेर व महिला थाना द्वारा सराहनीय कार्य के लिए डिपार्टमेंट(Department) में मुरादाबाद का पहला स्थान आने पर प्रदेश के (CM Yogi Adityanath)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद पुलिस के मुखिया (SSP Hemraj Meena)एसएसपी हेमराज मीना के साथ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बधाई दी है।

इन थानों द्वारा किए गए कार्यों में मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS)आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में (CM OFFICE) मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी माह नवंबर 2022 की मासिक थाना वार रैकिंग शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी डिपार्टमेंट को लेटर में बताया गया है।
(UTTAR PRADESH) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित, गुणवत्ता के साथ व संन्तुष्टिपूर्ण निस्तारण समाधान हेतु समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) प्रचलित है शासन के निर्देशानुसार मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया एसपी क्राइम ब्रांच अशोक कुमार क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह , अंकित शैलजा मिश्रा के नेतृत्व व निकट पर्यवेक्षण में जनपद के प्रत्येक थाने द्वारा समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। जिससे सभी मे काफी खुशी है । उच्चाधिकारीगण के कुशल निर्देशन एवं पर्येवेक्षण आईजीआरएस शाखा पुलिस कार्यालय, थानों में नियुक्त आईजीआरएस कर्मचारीगण समस्त जाँचकर्ताओं के अथक प्रयास से समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरिता पारदर्शी गुणवत्ता के साथ व संन्तुष्टिपूर्ण निस्तारण समाधान करते हुये माह नवम्बर 2022 में जनपद मुरादाबाद के 6 थानों भोजपुर, कांठ, छजलैट, कुंदरकी, मैनाठेर व महिला थाना द्वारा थाना वार रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है, जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगणों के कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसी व और बेहतर कार्यशैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया व अन्य थानों में भी हो ऐसा काम एसएसपी हेमराज मीना ने छह थानों के कार्यों की प्रशांसा करते हुए जिले के अन्य थानों को भी निर्देशित करते हुए कहा सभी थाने इसी प्रकार कार्य करेंगे जैसे प्रदेशभर में हमारे इन छह थानों की पुलिस ने किया है।एसएसपी हेमराज मीना ने थाना प्रभारियों के साथ थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों से यह अपेक्षा की है। भविष्य में सभी थानों की पुलिस इसी तरह काम करते हुए अपने डिपार्टमेंट के साथ जिले का नाम रोशन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *