राखी के बंधन से बंधे बिलारी कोतवाल अमित कुमार
पुलिस ने लिया बहनों की रक्षा का संकल्प
रक्षाबंधन का त्यौहार दुनिया के सभी त्योहारों से अनूठा है भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान बना यह त्यौहार दुनिया भर में सराहा जाता है रक्षाबंधन से 2 दिन पूर्व बिलारी कोतवाली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकत्रियों ने बिलारी पुलिस के जवानों को राखी बांध कर रक्षा बंधन का पर्व मनाया। राखी बंधन के उपरांत इंस्पेक्टर अमित कुमार एसएसआई राम नरेश यादव, एसआई रवि प्रकाश, एसआई सौरभ चौधरी, ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया वहिं राखी बांधने आई आदेश चौधरी,निशा त्यागी,गीता चौधरी, गीता कोहली,कविता ठाकुर,जूली गायत्री, गीता गुप्ता,किरण,मालती सैनी, हरबंस कौर,मनु सक्सेना, सत्यवती,कश्मीरी,सुखदेयी इत्यादि ने सभी को तिलक कर मिठाई खिलाई